about us

Chairman Message

 समाज के कमजोर एवं बेरोजगार लोगों की सेवा एवं समग्र विकास कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने हेतु अपनी माता श्रीमती कुसुम श्रीवास्तव के नाम से कुसुम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना सन् 2010 में की गयी।
संस्थान भारत वर्ष के संस्थानों में विशिष्ट स्थान रखता है। संस्थान के पास फिटर, इलेक्ट्रीशियन की सुसज्जित कार्यशाला है जिसमें भारत सरकार के मानकों के अनुरूप मशीनरी तथा उपकरण आदि पर्याप्त में उपलब्ध हैं। संस्थान के पास अनुभवी एवं योग्य स्टाफ एवं अनुदेशक मौजूद हैं।
सन् 2010 से अबतक हजारों की संख्या में प्रशिक्षु सरकारी / अर्धसरकारी / निगमों में नौकरी पा चुके हैं। संस्थान का उद्देश्य नौजवानों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करने के अलावा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

Mr Ajay Srivastava
President Kusum Sewa Sansthan Lucknow